रीवा जिले में माध्यमिक शिक्षा स्तर पर शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन
प्रदीप कुमार सिंह, डॉ0 जय सिंह
इस शोध पत्र के द्वारा रीवा जिले में माध्यमिक शिक्षा स्तर पर शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा स्तर पर शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि की वर्तमान स्थिति का पता लगाने हेतु न्यादर्श के रूप में चयनित माध्यमिक शिक्षा स्तर के विद्यालयों का अवलोकन किया गया है। शोध क्षेत्र के शहरी शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक शिक्षा स्तर के शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि का अध्ययन, दोनों समूहों का मध्यमान क्रमशः 63.53 तथा 62.38 तथा मानक विचलन क्रमशः 12.48 तथा 11.97 प्राप्त हुआ। शहरी शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक शिक्षा स्तर के शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि में कोई सार्थक अन्तर नही पाया गया। शोध क्षेत्र के ग्रामीण शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक शिक्षा स्तर के शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि का दोनों समूहों का मध्यमान क्रमशः 62.20 तथा 56.51 तथा मानक विचलन क्रमशः 12.08 तथा 11.82 प्राप्त हुआ। शोध क्षेत्र के ग्रामीण शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक शिक्षा स्तर के शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि में सार्थक अन्तर पाया गया।
प्रदीप कुमार सिंह, डॉ0 जय सिंह. रीवा जिले में माध्यमिक शिक्षा स्तर पर शिक्षकों की शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन. International Journal of Advanced Research and Development, Volume 4, Issue 2, 2019, Pages 47-49