बाल विशिष्ट समाचार-पत्रों का समावेशन के दृष्टिकोण से विश्लेषण
शिवांगी
प्रस्तुत अध्ययन में बच्चों के लिए विशेष रुप से प्रकाशित समाचार-पत्रों का विश्लेषण किया गया। चूंकि मीडिया को बच्चों के सामाजीकरण का एक सशक्त माध्यम माना जाता है अतः बालविशिष्ट अखबारों की विषयवस्तु एवं चित्रों के स्वरुप को समझना एवं बच्चों के लिए उनकी प्रासंगिता को परखना इस अध्ययन का मुख्य उद्देश्य था। प्रस्तुत अध्ययन में अंतर्वस्तु विश्लेषण के माध्यम से यह समझने का प्रयास किया गया कि समाचार-पत्रों की विषयवस्तु एंव चित्रों का स्वरुप किस प्रकार का है? उनमें किसी वर्ग, समूह व जेंडर विशेष के प्रति कहीं कोई विशेष आग्रह या पूर्वाग्रह उपस्थित है अथवा नहीं। उद्देश्यपूर्ण प्रतिदर्श के आधार पर तीन प्रमुख हिन्दी अखबारों हिन्दुस्तान, नवभारत टाइम्स व जनसत्ता से बच्चों के लिए विशेष रुप से प्रकाशित ‘नंदन’, ‘फ्यूचर्स स्टार’, व ‘नन्ही दुनिया’ नामक खंडों को चुना गया। अंतर्वस्तु विश्लेषण करते समय अखबारों में भाषा, कहानी, चित्र, मनोरजंन विज्ञापन आदि कुछ थीम्स उभरकर आयी जिनके आधार पर तालिकाओं का निर्माण कर प्रत्येक अखबार मे इन थीम्स की स्थिति को समझने का प्रयास किया गया।
शिवांगी. बाल विशिष्ट समाचार-पत्रों का समावेशन के दृष्टिकोण से विश्लेषण. International Journal of Advanced Research and Development, Volume 2, Issue 3, 2017, Pages 81-84