उपभोक्ता संरक्षण के प्रति उपभोक्ताओं में जागरूकता की प्रवृत्ति : एक विधिक अध्ययन
डाॅ0 कृष्णदास तिवारी
अध्ययन क्षेत्र रीवा जिला के उपभोक्ताओं में उपभोकता संरक्षण अधिनियम के प्रति जागरूकता में कमी दृष्टिगत होती है, जो जानकारी लापरवाही, न्यायालयीन लापरवाही, न्यायालयीन परेशानी एवं वाह्य दबाव का परिणाम होती है। यद्यपि 2010 के बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत वाद न्यायालय में प्रस्तुत होने लगे हैं जो जागरूकता की शुभ संकेतक है।
डाॅ0 कृष्णदास तिवारी. उपभोक्ता संरक्षण के प्रति उपभोक्ताओं में जागरूकता की प्रवृत्ति : एक विधिक अध्ययन. International Journal of Advanced Research and Development, Volume 1, Issue 7, 2016, Pages 43-45